Wo sab samajh jati hai
कविता : - वो सब समझ जाती है।
वो आँखों से बात करती है,
सीधा दिल में उतर जाती है।
वो निगाहों से बात करती है,
मेरी निगाह समझ जाती है।
वो चलते -चलते रुक जाती है,
मेरी आहट सुनकर।
फिर बिना मुझे देखे चल पड़ती है,
मेरी धड़कन उसकी धड़कन समझ जाती है।
मुझे रूबरू पाकर उसकी,
निगाह उठते-उठते झुक जाती है।
और मेरी रूह उसकी रूह से गुफ्तगू करके
सब समझ जाती है।
मुझसे निगाह मिलती है,
तो कहते-कहते बात भूल जाती है।
और मेरी मुस्कुराहट की गहराई से,
वो अपनी नादानी समझ जाती है।
कभी -कभी वो दिल को संभाल कर,
सीधा आंखों में देखती है।
और मेरी ज़ुबान की लड़खड़ाहट में,
मेरे जज़्बों का बयां समझ जाती है।
-अनिता जैन Weekend shayar .blogspot.in
वो आँखों से बात करती है,
सीधा दिल में उतर जाती है।
वो निगाहों से बात करती है,
मेरी निगाह समझ जाती है।
वो चलते -चलते रुक जाती है,
मेरी आहट सुनकर।
फिर बिना मुझे देखे चल पड़ती है,
मेरी धड़कन उसकी धड़कन समझ जाती है।
मुझे रूबरू पाकर उसकी,
निगाह उठते-उठते झुक जाती है।
और मेरी रूह उसकी रूह से गुफ्तगू करके
सब समझ जाती है।
मुझसे निगाह मिलती है,
तो कहते-कहते बात भूल जाती है।
और मेरी मुस्कुराहट की गहराई से,
वो अपनी नादानी समझ जाती है।
कभी -कभी वो दिल को संभाल कर,
सीधा आंखों में देखती है।
और मेरी ज़ुबान की लड़खड़ाहट में,
मेरे जज़्बों का बयां समझ जाती है।
-अनिता जैन Weekend shayar .blogspot.in
Play Online Roulette for Real Money | Play Online for Real Money
ReplyDeleteRoulette for Real Money. 아산 출장마사지 The objective of this guide 파주 출장샵 is to find the best Roulette games online for real money. 영천 출장샵 Find 사천 출장샵 the best free roulette online 원주 출장안마 casinos